थाना बाह के मंदिर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
संवाददाता सुशील चंद्र : मंंदिर के जीर्णोद्धार और थाना परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा था ।थाना परिसर को सजाने सँवारने में थाना कर्मियों ने पूरी लगन और निष्ठा से देखरेख की।कार्यक्रम में कोई कमी न रहे इसके लिए वे दिन रात की परवाह किये बिना लगे रहे।कार्य के पूर्ण होने पर ही थाना परिसर में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन कराया गया।पाठ के समापन पर भंडारे का भी आयोजन कराया गया।
कस्बा बाह में बाह थाना परिसर में सौंदर्यीकरण किया गया साथ ही थाना परिसर में स्थित मंदिर का भी जीर्णोद्धार आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया।मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ भी कराया गया।रामायण के पाठ के समापन पर हवन और पूजन का भी आयोजन किया गया।हवन और पूजन में पुलिस अधीक्षक आगरा,क्षेत्राधिकारी बाह ,इंस्पेक्टर बाह,एस डी एम बाह, सहित समस्त थाना कर्मी और कस्बे के वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।
जीर्णोद्धार के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार अपनी धर्म पत्नी और बच्चों सहित थाना बाह आये और इन्हीं के कर कमलों द्वारा मंदिर का फीता काटकर कार्यक्रम शरू हुआ।