थाना बसई अरेला क्षेत्र के मानिक पुरा हॉल्ट आगरा से इटावा जा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से यात्री के पैर कटे, हालत गंभीर
संवाददाता रनवीर सिंह : आगरा से इटावा जा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से यात्री के पैर कटे, गंभीर । थाना बसई अरेला क्षेत्र के मानिक पुरा हॉल्ट का मामला ।
पिनाहट आगरा से ट्रेन में बैठकर बसई अरेला आ रहे शमशाबाद के यात्री के पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए । ट्रेन आगरा से इटावा जा रही थी । जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल यात्री को उपचार के लिए एंबुलेंस से आगरा भिजवाया है ।वहीं यात्री की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
घटना 09 दिसंबर 2019 शाम 7 बजे के करीब की है । जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद के मोहल्ला अली नगर निवासी 40 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र पूरन सिंह आगरा वाया इटावा रेलवे पैसेंजर ट्रेन में बैठकर मानिकपुरा आ रहा था । थाना बसई अरेला क्षेत्र के मानिकपुरा हॉल्ट पर ट्रेन रुकने के बाद चंदन सिंह ट्रेन से नीचे उतर गए और चन्दन सिंह का बैग ट्रेन में छूट गया । चंदन सिंह बैग को लेने के लिए पुनः ट्रेन के अंदर चढ़ गए , तभी ट्रेन चल दी और रफ्तार बनाना शुरू कर दिया । घबराहट में ट्रेन से उतरते समय चंदन सिंह का पैर फिसल गया । और रेलवे ट्रैक पर जा गिरे । और ट्रेन की चपेट में आने से चन्दन सिंह के दोनों पैर कट गए । और लहूलुहान अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़े रहे । ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना बसई अरेला से एस आई चेतन भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पड़े युवक को एंबुलेंस की सहायता से आगरा एसएन के लिए भिजवाया । और घायल यात्री की जेब से मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया । और घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए ।वहीं घायल यात्री की स्थिति बहुत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि घायल की जेब से आगरा से मानिकपुरा तक का टिकट भी मिला है । यात्री अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था ।