थाना जेठवारा प्रतापगढ़ में नहीं लिखा जा रहा दलित हत्या का मुकदमा, पीड़ित परिवार लगा रहा थाने का चक्कर
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ थाना जेठवारा में पहली बार प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के समय हफ़्तों से नही लिखा जा रहा है जेठवारा थाने में दलित हत्त्या का मुकदमा जांच के नाम पर आरोपी से लग रहा है मिलीभगत का आरोप थाना जेठवारा के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव के द्वारा नही लिखा जा रहा है दलित हत्त्या का मुकदमा आरोपियों से मिलीभगत का आरोप एक हफ्ते से मृतक के माता पिता लगा रहे है थाना जेठवारा का चक्कर जब 14अक्टूबर को शाम 7 बजे मृतक विपिन कुमार सरोज की गला दबाकर हत्त्या कर दिया गया था पोस्टमार्टम हो जाने का बाद भी आखिर क्यों नही लिखी जा रही है FIR DGP उत्तरप्रदेश योगी सरकार के आदेशों की जेठवारा इंसपेक्टर विनोद यादव उड़ा रहे है धज्जियाँ एक तरफ केंद्र की सरकार SC ST अध्यादेश ला चुकी है , उसके बावजूद SC विपिन सरोज की हत्त्या का क्यो नही लिख रहे है मुकदमा आखिर गरीब को कैसे मिले न्याय,
इस बारे में जब कल इंसपेक्टर विनोद कुमार यादव से जानकारी चाही तो बताया कि पीड़ित को भेजे थाना मुकदमा लिख दूंगा पीड़िता अपने पति के साथ कल भी पूरा दिन देर रात्रि तक अभी फिर सुबह से ही थाना जेठवारा में बैठी हुई लेकिन इंस्पेक्टर विनोद यादव का नही पसीजा दिल एक हफ्ते से जांच के नाम पर कर रहे है लीपापोती मृतक थाना जेठवारा के रामचन्दा पुर का निवासी है ।