Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
तेज हवाओं के साथ बारिश होने से बाजरे की फसल हुई चौपट
संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा: तेज हवाओं के साथ बारिश होने से रजमऊ गांव में बाजरे की खेती चौपट हो गई।प्रगतिशील किसान भगवान सिंह ने अपने खेतों में बाजरे की खेती की थीं। उन्होंने बड़ी ही मेहनत के साथ अपने बच्चों की तरह खेती को तैयार किया उनके पूरे परिवार की अपेक्षाएं उस फसल पर टिकी हुई थी परंतु प्रकृति के कहर ने उनके सारे
अरमानों, अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया। इस तेज हवा के साथ बरसात होने से जसवंतनगर ब्लाक के अधिकतर किसानों को बाजरे की फसल में काफी नुकसान हुआ है।