तीर्थ बटेश्वर आगरा के 101 मंदिरों की सफाई के लिए हजारो हाथों ने उठाए झाड़ू

https://youtu.be/dOqXiWfsp78
संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर तीर्थ के 101 मंदिरों की सफाई के लिए हजारों हाथों ने उठा झाड़ू । आज दिनांक 24 अक्टूबर 2019 दिन गुरुवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ बटेश्वर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित
होकर आगरा के बटेश्वर तीर्थ मे “मानव मंगल मिलन सदभावना समिति ” के तत्वधान में ऐतिहासिक महा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 5000 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया गया । इस सफाई कार्यक्रम का आयोजन स्थानी श्री
शिवदत्त गोस्वामी पत्रकार के द्वारा किया गया इस महा स्वच्छता अभियान के द्वारा 101 मंदिरों के घाटों की सफाई मंदिर प्रांगण की सफाई मंदिर पर क्षेत्र की सफाई के अलावा समूचे बटेश्वर नगरी की सफाई की गई , जिसमें काफी तादात में महिलाओं के साथ युवतियों ने भी सहयोग किया 101 मंदिरों की सफाई
के लिए हजारों हाथों से उठाई झाड़ू यह आयोजन लगभग 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चला लगभग 2 से 3 घंटे चले इस सफाई आयोजन में
लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र की सफाई की जिसमें जिंदगी यमुना घाटों पर कूड़े के ढेर स्नान घाटों की सीढ़ियां यमुना किनारे की गंदगी मंदिर परिसर को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग पर गंदगी बाजार एवं मुख्य बस स्टैंड आदि की सफाई की गई
इस मौके पर आयोजक शिवदत्त गोस्वामी के साथ महेश कुमार संचालक, धीरज यादव, मास्टर सर्वेश यादव,राजवीर,संतोष कुमार,बलवीर सिंह,सोनम कुमार ,मोनू गोस्वामी ,मुकेश गोस्वामी,अंकित गोस्वामी, समसेर बहादुर,घनश्याम,शिशुपाल सिंह,रामू, वही बहिनो मैं मुन्नी देवी, गुड्डी देवी,कुसम लता,नीलम विनेश कु0 रीना कु0रानो,कु0 आरती,कु0 बेबी,कु0 स्वदेश,कु0 माधुरी,आदि ने व्यवस्था को संभाला।