संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में आज एकादशी के शुभ अवसर पर। हर महीने निकलने वाली सन्तों की पड़ यात्रा आज बाबा सियाराम दास की अगुयाई में निकलने वाली सन्त पद यात्रा का आयोजन मुख्य मंदिर ब्रह्मलाल महादेब से शुरू होकर शोरी पुर मन्दिर, राज माता मंदिर, वन खण्डे खंडेश्वर
मंदिर।होते हुए दद्दा आश्रम, हनुमान गढ़ी मन मथ होकर सियाराम आश्रम पर समाप्त हर बाबा सियाराम दास और साथ चल रहे सन्तों ने सरकार से मांग की है कि आवारा फिर रही गायों के लिए सरकार जल्दी गोशाला का निर्माण कराए इन आवारा गायों ने किसान की फसलें बर्बाद कर दी है । जिससे किसान आत्म हत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहा है सभी साधु संतों की सरकार से मांग है आवारा फिर रही गायों की व्यवस्था करे इस मौके पर।सन्त
ब्रह्मबा मुनि मनोहर दास ,शिवानन्द।रमेशा नन्द, सन्त सन्त दास ,कैलाश गिर अंतराम, तेज पाल शहीत सभी मौजूद रहे। सन्तों के लिए भोजन की व्यवस्था, ठाकुर भीम सेन, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र एडबोकेट, तपेन्द्र पप्पू सिंह सहित ने किया सन्तों के लिए भंडारा।