Breaking Newsउतरप्रदेशविदेश
तीर्थ धाम बटेश्वर में नवरात्र के माँ देवी को विसर्जन को देखने के लिये फ्रांस से आये 24 दलीय सदस्य
![](https://janvadtimes.com/wp-content/uploads/2019/10/IMG_20191008_181942.jpg)
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में नवरात्र के माँ देवी को विसर्जन को देखने के लिये फ्रांस से आये 24 दलीय सदस्य ने तीर्थ धाम बटेश्वर में
आकर माता रानी के गुलाल रंग हरे रंग में एकदूसरे पर फेकतें हुए रंग में सराबोर ओर माता के भजनों पर झूमते हुए देखकर सैलानियों ने भी अपने ऊपर रंग लगवा या ओर लोगों के साथ सेल्फी ली और देवी मां
के भक्तों के साथ झूमकर नाचकर लोगों का मनोरंजन किया आगरा से आये पूर्वी एस एस पी प्रमोद कुमार ने आकर घाटों पर निगरानी रखी।