Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
तीर्थ धाम बटेश्वर के महादेव घाट पर युवक स्नान करते समय गहरे पानी मे डूबा , गोताखोर ने डूबे हुए अज्ञात यवुक को यमुना में खोजा लेकिन नहीं मिला युवक
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में सोमवार को महादेव घाट पर एक युवक स्नान करते समय गहरे पानी मे डूबा । मौके पर महादेव घाट पर युवक के कपड़े मिले। मंदिर ट्रस्ट पर लगें स्थानीय
गोताखोर ने डूबे हुए अज्ञात यवुक की यमुना में खोजा लेकिन नहीं मिला।और मंदिर के परिक्षेत्र में अज्ञात हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक लावारिस खड़ी मिली।
अज्ञात युवक की पेंट की जेब में वाइक की चाबी ओर एक मोवाइल मिला। मंदिर पर तैनात गार्डों ने तुरन्त पुलिस चौकी बटेश्वर को सूचित कर मोटर साईकिल और कपड़े उठाकर मौके से चौकी पर उठाले गई ।युंमुना में डूबे हुए अज्ञात युवक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है।