Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
तीर्थनगरी बटेश्वर आगरा मार्ग पर हुआ जलभराव
संवादाता कुलदीप : बाह क्षेत्र के बटेश्वर शिव धाम में कल रात से हो रही झमाझम बारिश से शिव मंदिर जाने वाले भक्तों और राहगीरों को सड़क पर भरे दलदल में से होकर गुजरना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों से बात करने पर पता चला कि आये दिन इस मार्ग पर जलभराव होता रहता है जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।