ट्रैक्टर और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत , बाल -बाल बचे बोलोरो में सवार लोग
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : ट्रैक्टर और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत,बाल बाल बचे बोलोरो में सवार लोग । प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग तेलियरगंज समीप रविवार रात ट्रैक्टर और बोलेरो में जोरदार टक्कर!
बाल बाल बचे बोलेरो में सवार लोग। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर हुआ मौके से फरार। वृद्ध महिला हीरावती (65) की इलाज कराने उनके परिजन प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले गए थे! जहां डॉक्टरों ने हालत सीरियस देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिए!तो परिजनों ने इलाज के लिए ले जा रहे थे। जब वे प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग राजगढ़
तेलियरगंज के समीप पहुंचे तो एक ट्रैक्टर अचानक हाईवे की तरफ मुड़ने लगा !उसी बीच दोनों में भिड़ंत हो गई। बोलेरो में सवार हीरावती (65), सुनील सिंह (36), सीमा सिंह (28), अरुण सिंह (30) व ड्राइवर कलेंद्र विश्वकर्मा पुत्र दयाराम भी सुरक्षित रहे! बोलेरो सवार सभी प्रतापगढ़ के तेजगढ़ लीलापुर निवासी हैं। बोलेरो सवार सभी बाल बाल सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज अपने हमराहीओं के साथ बोलेरो में सीरियस वृद्ध को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल के लिए भिजवाए।