झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 1,140 पदों का विज्ञापन,
झारखंड जनवाद टाइम्स : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक युवाओं के लिए 1,140 पदों का विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित आयु सीमा 21-35 वर्ष है। शैक्षिक योग्यता पूरी करने वाले के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1,000 और झारखंड के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्धारित शुल्क ₹250 है। परीक्षा नियंत्रक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दिनांक 13.09.2019 को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से बताया कि सामान्य योगिता धारी स्नातक विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु झारखंड राज्य के स्थानीय
निवासियों ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 18.9.219 के 11:00 बजे पूर्वाहन से दिनांक 17.10.2019 कीमत रात तक आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है। दिनांक 18.09.2019 के बाद परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु लिंक दिनांक 21.10.2019 तक तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दिनांक 23.10.2019 तक उपलब्ध रहेगा। रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सोचना आयोग के वेबसाइट की विवरणिका मैं अंकित है। अभ्यर्थी सर्वप्रथम परीक्षा की विवरणिका आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर ले। तत्पश्चात विवरणिका में दिए गए निर्देश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।