संवाददाता सुशील चंद्र : झाँसी स्टेट लेवल गोला फेंक प्रतियोगिता में जरार के छात्र का रहा जलवा l झाँसी में विद्याभारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा 32 वें क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में जरार के रहने वाले उपेंद्र राना के पुत्र सिद्धार्थ राना ने 5 किलोग्राम गोला
फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कस्बे के लोगों ने खुशी व्यक्ति की है।