जैन मंदिर बटेश्वर में मुनि श्री चैत्य सागर जी ने दिया मंगल कामना का सन्देश
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में महावीर स्वामी जैन मंदिर में दूसरे दिन महा मृत्युंजय विधि विधान के महोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार को जैन मंदिर बटेश्वर में मुनि श्री चैत्य सागर ने कहा अगर आप ईश्वर में आस्था श्रद्धा और विश्वास रखते हैं , तो अपने ईस्ट के दर्शन के लिए रोज मंदिर जाने का नियम बनाएं। मंदिर जाकर हमे ईश्वर सर यह मांगना चाहिए कि प्रभु आप जैसे शक्तिवान ,प्रकाश पुंज प्रेम के सागर और सबसे प्यार करने वाले है वैसा ही हमे बना दीजिए। यह बात मुनि श्री चैत्य सागर जी महारा ज ने आये हुए जैन समाज के श्रद्धालुओं को बताया।
मुनि श्री ने कहा कि मंदिरों में प्रतिदिन दर्शन ,अभिषेक ,जप,तप पूजन होता रहता है । इस लिए मंदिरों के गर्भ गृह मे प्राण ऊर्जा और दैवीय चेतना का तीव्र पर पर प्रभाव रहता है । ईश्वर की आराधना नहीं करने वाले जीवन मे लगातार कष्ट आते रहते है।भक्त के मार्ग पर चलने के लिए हमें अभिमान छोड़ कर गुरु की सेवा करनी चाहिए।इस मौके पर जय पुर से आये नरेन्द्र , संजय जैन, विनोद जैन, अजय जैन आगरा और फिरोजाबाद से आये श्रद्धालु ने आकर महामृत्युंजय उत्सव के विधि विधानपाठ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।