Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
जैतपुर आगरा में पटाखों के दुष्प्रभाव पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता सुशील चंद्र : जैतपुर आगरा में पटाखों के दुष्प्रभाव पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।मेक ए डिफरेंट सोसाइटी द्वारा जेनिथ कम्पटीशन क्लासेज द्वारा जैतपुर कस्बे में पटाखों से वातावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणाम और हानियों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
परीक्षा का आयोजन जूनियर और सीनियर दो वर्गों में किया गया ।जूनियर वर्ग में वैष्णवी नरवरिया द्वतीय अदिति वर्मा तृतीय विवेक गुर्जर को स्थान प्राप्त हुआ वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम हरिओम,द्वतीय दिलीप को तृतीय आकाश को स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में कुलदीप यादव नफीस खान आशुतोष जैन,पंकज गुप्ता,जालंधर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।