जरार के आछेलाल रामनारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र और छात्राओं द्वारा बड़े ही धूम-धाम और बैंड- बाजों के साथ निकली प्रभात फेरी
संवाददाता कुलदीप : जरार के आछेलाल रामनारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र और छात्राओं द्वारा एक प्रभात फेरी बड़े ही धूम-धाम और बैंड- बाजों के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी
विद्यालय से शरू होकर कस्बा के विभिन्न मार्गों और सदर बाजार होते हुए स्कूल में आकर समाप्त हुई।प्रभात फेरी में रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप के स्वरूप भी पूरे शाही अंदाज में प्रतिभाग करते नज़र
आये।प्रभात फेरी में स्कूल के लगभग सोलह सौ छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी में भारत माता की जय,वंदे मातरम,सबसे प्यारा देश हमारा,इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे गूँजते रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश सिसौदिया ने बताया कि हर राष्ट्रीय पर्व चाहे वो स्वतंत्रता दिवस हो,गणतंत्र दिवस हो या गाँधी जयंती हर पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास से मनाया जाता है और विद्यालय के छात्र व छात्रायें बड़े ही लगन से इन पर्वों में प्रतिभाग लेते हैं ।पूर्व की भाँति इस बार भी 71वां गणतंत्र
दिवस का आयोजन विद्यालय द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया है तथा राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किये जायेंगे।आज के ध्वजारोहण के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश सिसौदिया, धीरेंद्र सिंह,बाल कृष्ण, सुबोध सिंह,श्री राम,कृष्ण कांत,श्री धर, राधा,लालो कुमारी,कुलदीप, शिवा गुप्ता और समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।