जनपद प्रयागराज से पेशी के दौरान फरार 75,000 का इनामी कुख्यात अपराधी सुनील गुप्ता पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
जनपद प्रयागराज से पेशी के दौरान फरार कुख्यात अपराधी सुनील गुप्ता पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार ।अभियुक्त के ऊपर कुल 75,000/- का ईनाम था घोषित।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी अपराध के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लालगंज व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के साथ आज दिनांक 31.08.2019 को थानाक्षेत्र लालगंज के रघवापुर जंगल में पुलिस मुठभेड में कुख्यात अपराधी सुनील गुप्ता के पैर में गोली लग गयी जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त सुनील गुप्ता दिनंाक 26.08.2019 को पेशी के दौरान प्रयागराज से फरार हो गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
01. सुनील गुप्ता पुत्र शिवबहादुर गुप्ता नि0 पूरे हरिकिशुन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी :
01. एक अदद तमन्चा 315 बोर।
02. 01 अदद खोखा कारतूस व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।
गिरफ्तारी का स्थान : रघवापुर का जंगल थाना लालगंज, दिनांक 31.08.2019 समय करीब 04:00 बजे।