जनपद प्रतापगढ़ रंगदारी के लिए हुई व्यापारियों की पिटाई तथा उबलता हुआ तेल फेंकने से झुलसा शरीर
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ विशाल उम्र 22 निवासी ग्राम भैरव गंज थाना कन्हई जनपद प्रतापगढ़ किशुनगंज बाजार में जलेबी की दुकान चलता है और उसी के परिवार के लोग सब्जी की दुकान लगाते हैं।
जिससे गोलू गिरी सुत बच्चा गिरी अमित पांडेय सुत वीरेंद्र पांडेय निवासी ग्राम भैरोगंज शिवम मिश्रा सुत लाला मिश्रा निवासी ग्राम मिश्र का पुरवा बृजेश सिंह सुत मान सिंह निवासी ग्राम शिवपुर उक्त की दुकान पर पहुंचे और रंगदारी मांगी विशाल द्वारा ₹100 रंगदारी देने पर और पैसे की मांग की गई ना देने पर उसे मारा पीटा गया , जिसमें उक्त भुक्तभोगी ने थाने पर जाकर तहरीर दी जिसमें एनसीआर दर्ज है। एक घंटा बाद पुनः यह लोग अपने चार और अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी तथा उबलता हुआ तेल विशाल तथा उसके परिवार के एक अन्य व्यक्ति के ऊपर फेक दिया और उसे मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है ।
जो जिला अस्पताल में भर्ती है व्यापारियों के दौड़ने पर उक्त बदमाशों की एक अपाचे मोटरसाइकिल UP72 एबी 0518 छूट गई , ध्यान देने योग्य बात उक्त इसी स्थान पर इसी बाजार में 3 साल पहले दुखी मौर्य चावल व्यापारी की हत्या ₹50 रंगदारी के लिए उक्त बृजेश सिंह सुत मान सिंह जो इसमें है तथा अन्य बदमाशों द्वारा कर दी गई थी।