जनपद प्रतापगढ़ में 02 से 08 दिसम्बर को मनाया जायेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में 02 से 08 दिसम्बर को मनाया जायेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताहकिया गया । 01 जनवरी 2020 से प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2019 तक जनपद प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जायेगा जिसमें प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं को पांच हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान किये जाने का प्राविधान है। उन्होने बताया है कि 01 जनवरी 2019 के बाद प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी आयु वर्ग की महिलायें आवेदन कर सकती है किन्तु सरकारी नौकरी वाली महिला इस योजना में शामिल नही हो सकेगी।
योजनान्तर्गत पहली किस्त गर्भवती के पंजीकरण होने पर 1000 रूपये की किश्त मिलेगी। उसके बाद दूसरी किस्त प्रसव पूर्व सभी जांच कराने के उपरान्त 2000 रूपये और तीसरी और अंतिम किश्त शिशु के प्रथम चरण के टीकाकरण होने पर 2000 रूपये सम्बन्धित लाभार्थी के खाते में प्रदान किये जायेगें। प्रथम बार गर्भवती मातायें अपने क्षेत्र की आशा/आशा संगिनी अथवा ए0एन0एम0 से सम्पर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना पंजीकरण करा सकती हैं।