Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़राजनीति
जनपद प्रतापगढ़ में अपना दल एस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपाइयों ने तोडा अनुशासन
संवाददाता गुलाब चंद : जनपद प्रतापगढ़ में आज अपना दल एस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपाइयों ने तोडा अनुशासन। अपना दल प्रत्याशी के साथ मंत्री स्वाति सिंह,मंत्री जयकुमार जैकी,सांसद संगम लाल गुप्ता,दो विधायक समेत दर्जनों से अधिक भाजपा नेता नामांकन हाल में घुसे।भाजपा के नेता
,विधायक,मंत्री,ने किया आचार संहिता का उल्लंघन।नामांकन परिसर में मंत्री ,विधायक,भाजपा नेताओ ने लिया चाय की चुस्की का आनंद।एसडीएम सदर ने भारी संख्या में नेताओ के घुसने पर जताया विरोध तो विधायक ने की बहस।नियम-कानून बनाने वाले ही खुलेआम किया नियम-कानून का उल्लंघन।प्रतापगढ़ सदर उपचुनाव में अपना दल एस प्रत्याशी राजकुमार पाल ने किया नामांकन।