जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता गुलाबचंद गौतम: जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 30.12.2019 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 श्री अश्वनी पटेल मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 328/19 धारा 363, 366 भादवि में वांछित अभियुक्त मोहम्मद शहूद पुत्र सौकत अली नि0 मठिया अर्जुनपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
जनपद के थाना लालगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश भारती मय हमराह महिला आरक्षी नेहा मिश्रा व महिला आरक्षी वन्दना यादव द्वारा मु0अ0सं0 837/19 धारा 452, 302, 504, 34, भादवि में वांछित अभियुक्ता अंजली सरोज पुत्री राजू सरोज नि0 वीरभद्रपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री धमेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 602/18 धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त गंगाप्रसाद यादव पुत्र माताफेर नि0 कुसहट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र लालगंज़ के सगरासुन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया ।
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार:
जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 श्री अमरनाथ राय मय हमराह द्वारा मु0नं0- 35/11 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में वारण्टी अभियुक्त रंगीलाल पुत्र विश्वनाथ नि0 पूरेमाधवसिंह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 10 अभियुक्त गिरफ्तारः
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 10 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना को0नगर से 04, थाना अन्तू से 03, थाना जेठवारा से 01 व थाना उदयपुर से 02 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।