जनपद प्रतापगढ़ थाना जेठवारा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अभिषेक सिंह गिरफ्तार, अवैध कारतूस बरामद
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 09.02.2020 थाना जेठवारा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अभिषेक सिंह गिरफ्तार, अवैध कारतूस बरामद ।
पुलिस टीम पर हमला कर कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुये अभियुक्त अभिषेक सिंह को पुलिस अभिरक्षा से भगाने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 हरिभजन गौतम मय हमराह द्वारा एक हिस्ट्री शीटर अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र अमर पाल सिंह नि0 बाबूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र जेठवारा के कटरा गुलाब सिंह के पास स्थित राजाराम की बगिया से 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अभिषेक सिंह थाना जेठवारा का एच0एस0 नं0 114 ए हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना जेठवारा पर गम्भीर धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 48/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उ0नि0 हरिभजन गौतम मय हमराह द्वारा हिस्ट्री शीटर अभियुक्त अभिषेक सिंह उपरोक्त़ को अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु चौकी कटरा गुलाब सिंह लाया गया। इसी बीच अभियुक्त के पिता अमरपाल सिंह पुत्र स्व0 गुरू प्रसाद सिंह द्वारा कटरा गुलाब सिंह चौकी पर आकर कार्यसरकार में बाधा पहुंचाते हुये पुलिस टीम के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई तथा अभियुक्त को अभिरक्षा से भगाने का प्रयास किया गया था, जिसे अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त अमरपाल के विरूद्ध मु0अ0सं0 49/20 धारा 332, 353, 323, 504, 225 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
01. अभिषेक सिंह पुत्र अमर पाल सिंह नि0 बाबूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
02. अमरपाल सिंह पुत्र स्व0 गुरू प्रसाद सिंह नि0 बाबूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
बरामदगीः-
01. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र अमरपाल सिंह का आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 ,मु0अ0सं0/धारा ,थाना/जनपद
01. 199/15 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना जेठवारा
02. 383/15 धारा 110जी सीआरपीसी थाना जेठवारा
03. 200/15 धारा 379, 411 भादवि थाना जेठवारा
04. 268/18 धारा 452, 286, 506 भादवि थाना जेठवारा
05. 12/18 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट थाना जेठवारा
06. 225/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जेठवारा
07. 221/19 धारा 354, 326, 511, 504, 506 भादवि थाना जेठवारा
08. 48/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जेठवारा
पुलिस टीमः–
उ0नि0 हरिभजन गौतम मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।