जनपद प्रतापगढ़ वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर पलटा गैस टैंकर चालक व खलासी की हालत गंभीर

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : लालगंज प्रतापगढ़ वाराणसी से गैस खाली कर लखनऊ जा रहा गैस टैंकर वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर तेज रफ्तार के चलते बढ़नी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और वाहन चकनाचूर हो गया घायल ड्राइवर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के सांडवा खास गांव निवासी सत्येंद्र कुमार तिवारी गैस टैंकर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है सोमवार की दोपहर सत्येंद्र कुमार तिवारी गैस टैंकर की गैस वाराणसी में खाली करके गाड़ी लेकर लखनऊ जा रहा था अभी वह वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर तेज रफ्तार से बढ़नी गांव के पास पहुंचा था कि अचानक
गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार से सड़क के किनारे खड्डे में पलट गई जिससे जहां पर गैस टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पर ड्राइवर सत्येंद्र कुमार तिवारी व खलासी भी घायल हो गया आनन-फानन में आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ईश्वर का शुक्र था कि एक बहुत बड़ी घटना होते होते टल गई।