जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला यूनिट प्रतापगढ़ उ0प्र0 के तत्वावधान में जेल भरो आन्दोलन, कई मुद्दों को लेकर दिया गया ज्ञापन
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला यूनिट प्रतापगढ़ उ0प्र0 के तत्वावधान में जेल भरो आन्दोलन ।
कई मुद्दों को लेकर दिया गया ज्ञापन : प्रतापगढ़ दिनांक 11:11 :2019 से राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान बचाओ देश बचाओ ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा जनपद अंबेडकर नगर से शुरू होकर विभिन्न जिलों से होते हुए दिनांक 11:12 2019 को जनपद बस्ती में परिवर्तन यात्रा पहुंचकर जनसभा करने का आयोजन किया जाना था। परंतु एसडीएम सदर बस्ती ने ईर्ष्यावश कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न कर कार्यक्रम को नहीं होने दे रहे हैं । इसके विरोध में आज प्रदेश के सभी जिला
मुख्यालयों में जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ में भी आज समय 12:00 बजे से जेल भरो आंदोलन एवं ज्ञापन का
कार्यक्रम शांतिपूर्ण संवैधानिक तरीके से कचहरी प्रांगण प्रतापगढ़ में किया जा रहा है तथा महामहिम को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है –
1-आर्टिकल 19 का उल्लंघन करने से संबंधित अधिकारों को रोका जाए ।
2- कार्यक्रम की अनुमति न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
3- किसानों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए ।
4-ईवीएम को बंद करके उसके स्थान पर बैलेट पेपर लागू किया जाए।जिस में उपस्थिति मा0 केदारनाथ वर्मा (जिला प्रभारी राष्ट्रीय किसान मोर्चा प्रतापगढ़), मा0 हरिकेश गौतम (जिला अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी), एड0 राम अवध सरोज ,मा0 रामखेलावन सरोज, मा0 उदय राज भंते, डॉ0 शिवराम ,मा0 श्यामलाल गौतम, मा0 राकेश गौतम, शिव शंकर, मा0 राहुल गौतम ,मा0 अमर बहादुर वर्मा ,सोभनाथ विश्वकर्मा, अशोक कुमार,एड0 विजयपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी प्रतापगढ़ केदारनाथ वर्मा जिला प्रभारी राष्ट्रीय किसान मोर्चा प्रतापगढ़ ।