Breaking Newsअध्यात्मउतरप्रदेश
जनपद प्रतापगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डीएम व विधायक आर.के वर्मा ने दिया वर बधू को आशीर्वाद
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डीएम व विधायक आर.के वर्मा ने दिया वर बधू को आशीर्वाद ।
उसके बाद जिलाधिकारी मान्धाता ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में पहुंच कर विवाह में आए 22 वर बधू को आशीर्वाद जिसमें एक जोड़ा मुश्लिम को भी देते हुए सुखमय जीवन की
कामना की। जिसमें कई ग्राम प्रधान ने भी भरपूर सहयोग किया । ग्राम प्रधान शिवरा प्रधान लाखूपुर लाल चन्द्र निर्मल प्रधान धनीपुर सत्येन्द्र सरोज प्रधान अशोक सिंह व ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश सरोज महेन्द्र सरोज अशोक कुमार उदय प्रताप सिंह A D O समाज कल्याण अनीता सिंह के देख रेख में 22 जोडो की सम्पन्न कराई गयी. रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़