जनपद प्रतापगढ़ में सांसद प्रतिनिध ने रामापुर कोहड़ौर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
संवाददाता गुलाब चंद गौतम: प्रतापगढ़ में सांसद प्रतिनिध ने रामापुर कोहड़ौर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं । भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने बुधवार को दोपहर में ग्रामसभा रामापुर कोहड़ौर में चौपाल लगाकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और । समाधान करने का आश्वासन दिया।साथ ही ग्रामीणों छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया।और ग्रामीणों को बताया कि अगर किसी को कोई समस्या अगर होती है तो वह निसंकोच सांसद से अथवा मुझसे मिलकर अपनी समस्या के बारे में बता सकता है।
आपकी समस्याओं का निदान करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इससे पूर्व की सरकार में गांवों में चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनी जाती थीं। भाजपा सरकार जनता के सुख-दुख में बराबर की साथी है। इसलिए जिले के लगभग हर ब्लॉकों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से सरकार जनता की समस्याओं का जमीनी हकीकत जानना चाहती है।
प्रधान रामापुर की ओर से प्रतिनिधि के सामने ग्रामसभा हेतु जनकल्याणकारी एवं आवश्यक कार्य जैसे पेयजल व्यवस्था, इंटर लॉकिंग मार्ग,जलनिकासी हेतु नाली का निर्माण, रामापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक हाई मास्ट लाइट समेत ग्रामसभा में एक कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान की मांगपत्र पेश की गई। जिसपर सांसद प्रतिनिधि ने प्रधान रामापुर एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि आपके मांगपत्र को सांसद जी के समक्ष पेश कर जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा।
कार्यक्रम में ग्रामसभा रामापुर प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र पाठक,दिनेश पाठक, पवन पाठक, मिथिलेश पाठक, मेवालाल, मोती,प्रमोद पाल विभाकर द्विवेदी,जीवन पाठक, डिप्टी मिश्र, धीर जी, रामखेलावन एवं काफी संख्या में गाँव की महिलाओं एवं पुरषों समेत क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।