जनपद प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत के प्रधानों/सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
जनपद प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत के प्रधानों/सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त :
संवाददाता गुलाब चंद गौतम: मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मार्कण्डेय शाही ने अवगत कराया है कि जनपद प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत के प्रधानों/सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को सकुशल सम्पादित कराये जाने हेतु विकास खण्डों में निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है जो अपने क्षेत्र में सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से उप निर्वाचन कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड मानधाता हेतु निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर जिला सेवायोजन अधिकारी मोबाईल नम्बर-9450588001 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रवेश कुमार एडीओ (सांख्यिकीय) मानधाता को, विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका हेतु निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मोबाईल नम्बर-8840569909 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में जगदीश सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई सण्ड़वा चन्द्रिका, विकास खण्ड सदर हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिनेश कुमार सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग मोबाईल नम्बर-8318046500 एवं सहायक के रूप में प्रशान्त श्रीवास्तव एडीओ (समाज कल्याण) सदर, ब्लाक बाबा बेलखरनाथ धाम हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में रमेश चन्द्र कुशवाहा परियोजना अधिकारी नेडा मोबाईल नम्बर-9415609028 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में रविन्द्रमणि गुप्ता एडीओ (आईएसबी) बाबा बेलखरनाथ धाम, विकास खण्ड मंगरौरा हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में अरूण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी मोबाईल नम्बर-9919500012 तथा सहायक के रूप में वीरेन्द्र बहादुर शर्मा एडीओ (कृषि) मंगरौरा नियुक्त किये गये है।
इसी प्रकार विकास खण्ड लालगंज हेतु निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड द्वितीय मोबाईल नम्बर 9415637098 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कुमार कीर्तिवीर नीलोत्पल सिंह एडीओ (सहकारिता) लालगंज, विकास खण्ड आसपुर देवसरा हेतु निर्वाचन अधिकारी अमरेश यादव सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड 51 एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में हीरालाल मौर्य एडीओ (आईएसबी) आसपुर देवसरा, विकास खण्ड बाबागंज हेतु निर्वाचन अधिकारी शहीद अली सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड द्वितीय मोबाईल नम्बर-7355197968 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी हेतु रोहित वर्मा एडीओ (सहकारिता) बाबागंज, विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ हेतु निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश सिंह जिला विकलांगजन विकास अधिकारी मोबाईल नम्बर 9721888555 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कमलेश बाबू पाण्डेय एडीओ (सहकारिता) रामपुर संग्रामगढ़, विकास खण्ड सांगीपुर हेतु निर्वाचन अधिकारी एस0एन0 तिवारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में शुभम त्रिपाठी अवर अभियन्ता (ग्राम0अ0वि0) सांगीपुर नियुक्त किये गये है।
इसके अलावा विकास खण्ड कुण्डा हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में राजेन्द्र राय सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग मोबाईल नम्बर-9455358223 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोक कुमार सचान एडीओ (आईएसबी) कुण्डा, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर हेतु निर्वाचन अधिकारी पुष्पराज सिंह सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड मोबाईल नम्बर 9450408391 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में संतोष कुमार यादव एडीओ सहकारिता लक्ष्मणपुर, विकास खण्ड शिवगढ़ हेतु निर्वाचन अधिकारी शिव पूजन सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-51 मोबाईल नम्बर 8840590223 एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में विजय प्रताप सिंह एडीओ आईएसबी शिवगढ़ तथा विकास खण्ड पट्टी हेतु निर्वाचन अधिकारी अनिल दूबे जिला उद्यान अधिकारी मोबाईल नम्बर 9415279381 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अजय कुमार सिंह एडीओ (सहकारिता) पट्टी को नियुक्त किया गया है।