Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ में आज मण्डलायुक्त ने विकास कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा 

संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में आज मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता पर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि और सीएमओ को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश, मण्डलायुक्त ने कटैया नेवादा के गो आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज डा0 आशीष कुमार गोयल ने आज विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल, अपर

जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों के सम्बन्ध में समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की अवशेष धनराशि के भुगतान कार्य में शिथिलता बरतने पर व जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय के

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न होने व बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने की व्यवस्था का ठीक ढंग से संचालन न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड के वितरण में शिथिलता बरतने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मुकदमों के वाद निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपजिलाधिकारी कुण्डा व रानीगंज द्वारा मुकदमों के निस्तारण में शिथिलता बरती जा रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी कुण्डा व रानीगंज को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं की जो रखने की क्षमता है उसके अनुरूप ही वहां पर पशुओं को रखा जाये तथा पशुओं के चारा, पानी आदि की सुचारू व्यवस्था की जाये तथा गो आश्रय स्थल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रों के पंजीयन, छात्रवृत्ति वितरण के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार मण्डलायुक्त ने प्र्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन पेंशन, पिछड़ा वर्ग विभाग, प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खाद्य सुरक्षा, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय नलकूपों का संचालन, खाद्य बीज की उपलब्धता आदि की समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है उसका लाभ गरीब, असहाय पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले और इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही कदापि न बरती जाये नही तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
मण्डलायुक्त प्रयागराज डा0 आशीष कुमार गोयल ने आज विकास खण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत ग्राम कटैया नेवादा के गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने गो आश्रय स्थल में पशुओं के चारा-पानी, रहने आदि की व्यवस्था सुव्यवस्थित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। मण्डलायुक्त ने कटैया नेवादा के बगल बहुचरा गांव के सामने नदी पर निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को सेतु के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: