जनपद प्रतापगढ़ में आज प्रभारी मंत्री ने गंगा के किनारे बसे 18 गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिये निर्देश
जनपद प्रतापगढ़ में आज प्रभारी मंत्री ने गंगा के किनारे बसे 18 गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिये निर्देश
गंगा यात्रा का स्वागत प्रमुख स्थानों पर दिव्यता एवं भव्यता के साथ किया जाये-प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी
प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, प्रोटोकॉल (एम0ओ0एस0) विभाग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने गंगा यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में कालाकांकर हाउस गंगा घाट में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा यात्रा का स्वागत प्रमुख स्थानों पर दिव्यता एवं भव्यता के साथ किया जाये और इस कार्य में जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है उसका अनुपालन शत् प्रतिशत सुनिश्चित करें, इस कार्य में भी प्रकार की लापरवाही व
शिथिलता कदापि न बरती जाये। उन्होने बताया कि गंगा यात्रा दिनांक 27 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस आयोजन में शामिल विभागों द्वारा अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से माँ गंगा को निर्मल, अविरल तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाये। प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा यात्रा के दौरान 18 गांव क्रमशः विकास खण्ड कुण्डा अन्तर्गत चौकापारपुर, खमसरा, गोतनी, मऊदारा, करेटी, दिलेरगंज, शाहपुर, मोहद्दीनगर, परसीपुर, जहानाबाद, नौबस्ता, समसपुर, हथिगंवा, कांटी अखैबरपुर तथा विकास खण्ड कालाकांकर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिनाहू, संग्रामपुर, मुरस्सापुर एवं मोहम्मदाबाद उपरहार में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से कराये तथा गांवों में जो शौचालय निर्मित है वह क्रियाशील स्थित में रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान जो 18 गांवों के नोडल अधिकारी बनाये गये है वह गंगा यात्रा के गांवो में रात्रि विश्राम करेगें और व्यवस्था को सुचारू ढंग से सम्पन्न करायेगें। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री ने कहा कि गंगा के किनारे बसे गांवों के विद्यालयों में गंगा जी एवं स्वच्छता पर आधारित चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाये। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित भी गंगा यात्रा के दौरान किया जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने गंगा यात्रा की कार्ययोजना में सौपे गये दायित्वों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जिन विभागों को जिम्मेदारी सौपी गयी है वह उसका अक्षरशः अनुपालन करेगे। प्रभारी मंत्री ने प्रस्तावित गंगा यात्रा के सभा स्थल कालाकांकर हाउस के बगल गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया।