जनपद प्रतापगढ़ नगर कोतवाली से महज 100 मीटर दूर चौक घंटाघर के पास युवती को अगवा करने की की गई सरेआम कोशिश
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ नगर कोतवाली से महज 100 मीटर दूर चौक घंटाघर के पास युवती को अगवा करने की की गई सरेआम कोशिश। युवती के शोर मचाने पर नगर कोतवाली के पूरे नरसिंह भान एरिया में लड़की को गाड़ी से धक्का देकर फरार हुए आरोपी। नीले कलर की टाटा नेक्सा गाड़ी से अपहरण करने की कोशिश मौके पर चुंगी चौकी के सिपाही राजेंद्र कनौजिया मौजूद लड़की को अपने साथ लेकर गए कोतवाली ।
लड़की ने अपनी सूझबूझ से बचाई अपनी इज्जत और जान। रानीगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाली है पीड़ित युवती ।युवती को चौक घंटाघर के समीप जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर युवक तेजी से भूपियामऊ की तरफ ले जा रहा था रास्ते में लड़की ने अपने आप को शीशे से बाहर निकाल कर लोगों से मदद की गुहार लगाई ऐसा देखकर बदमाश गाड़ी धीमी करके लड़की को धक्का मार कर बाहर फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।