जनपद प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र मानधाता के ग्राम उसरापुर के मंजीत पटेल हत्याकाण्ड के 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र मानधाता के ग्राम उसरापुर के मंजीत पटेल हत्याकाण्ड के 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 19.11.2019 को थानाक्षेत्र मानधाता के ग्राम उसरापुर में रास्ते के विवाद को लेकर आरोपीगण द्वारा लाठी-डण्डों से मारपीट कर एक युवक मंजीत पटेल की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर की तहरीर मु0अ0सं0 248/19 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मानधाता को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थाना मानधाता के उ0नि0 इन्द्रेश कुमार मह हमराह द्वारा कल दिनांक 22.11.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को थानाक्षेत्र मानधाता के बेलखरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों के निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी-डण्डें भी बरामद किये गये।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01. रामआसरे गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता नि0 उसरापुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
02. अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र गुप्ता नि0 उसरापुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।03. शिवम उर्फ आदर्श गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता नि0 उसरापुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तारी का स्थान : बेलखरी पुलिया थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम- उ0नि0 इन्द्रेश कुमार, उ0नि0 वजीउल्लाह खान, आरक्षी आनन्द कुमार यादव व आरक्षी नारायण निषाद थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।