जनपद प्रतापगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव, बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी का गठन, सुशील कुमार गौतम बने जिलाध्यक्ष
संवाददाता गुलाबचंद गौतम। सुशील गौतम बने प्रतापगढ़ के बसपा जिलाध्यक्ष। बसपा सुप्रीमों मायावती ने जिलाध्यक्ष पद से राम समाज गौतम को हटाया। हाल ही में पद से हटाए गए थे सुशील कुमार गौतम। राम समाज गौतम को बना दिया गया था ।जिलाध्यक्ष सुशील गौतम के दोबारा जिला अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश वह पूर्व सांसद राज्यसभा/लोकसभा, माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी जनपद प्रतापगढ़ की जिला कमेटी में एमएलसी मुख्य जॉन इंचार्ज मुख्य जोनल इंचार्ज लखनऊ इलाहाबाद मिर्जापुर मंडल भीमराव अंबेडकर के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के जिला कमेटी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को स्थान दिया गया :
1. जिलाध्यक्ष-श्री सुशील कुमार गौतम
2. जिला उपाध्यक्ष- श्री सादिक अली एडवोकेट
3. जिला सचिव- श्री रवींद्र शर्मा
4. जिला कोषाध्यक्ष- श्री कमलेश विश्वकर्मा
5. जिला संयोजक बी .वी .एफ. – श्री कर्म राज
6. जिला संयोजक बी. वी. एफ. – श्री नीरज गौतम
बहुजन पार्टी की सुप्रीमो के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में जिला कमेटी के बदलाव और गठन से राजनीतिक गलियारे चर्चा शुरू हो गई है। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है।