जनपद आगरा के कस्बा बाह में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
संवाददाता सुशील चंद्र : जनपद आगरा के कस्बा बाह में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ बाह के रामानंद कैलाश चंद पेंगोरिया महाविद्यालय के परिसर में हुआ। केंद्र का शुभारंभ कस्बा के चेयरमैन सुनील बाबू एडवोकेट द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था की छात्राओं ने स्वागत
गीत गाकर किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा जुगेंद्र प्रताप सिंह जू देव सिरहोल जसवंत नगर इटावा ने की।कार्यक्रम का संचालन प्रवीन कटारा द्वारा किया गया।केंद्र के शुभारंभ पर केंद्र के पुरोहित डॉ नीतेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में आगरा मण्डल में
पुरोहित डिप्लोमा में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं इच्छुक छात्र व छात्राएं केंद्र से निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।अभ्यार्थी आवेदन फॉर्म में उल्लेखित दिशा निर्देश के अनुसार भरकर अंतिम तिथि से पहले जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। केंद्र शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के जनपद संयोजक ज्योतिप्रसाद गैरोला,सारस्वत अतिथियों में शिवशंकर कटारा,राम स्वरूप शास्त्री,राम प्रकाश शास्त्री उपस्थित रहे,जबकि अन्य अतिथियों में रामानंद कैलाश चंद पेंगोरिया महाविद्यालय के अभिषेक
तिवारी,मनोज तिवारी,रजनी पचौरी,प्रवीन कटारा, स्मृता पुरवार, शुभम गुप्ता,उमेश बाबू, अनुज कुमार गुप्ता,दिनेश यादव,शैलेश,संजीव,श्याम शर्मा,सुप्रिया, पुष्पराज,यशी,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।