जनपदीय माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता में बाह आगरा जे एन इंटर कॉलेज गोपाल पुरा के छात्र छात्राओं लहराया परचम
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा जे एन इंटर कॉलेज गोपाल पुरा के छात्र छात्राओं ने 65 वी माध्यमिक जनपदीय एथलेटिक खेल प्रतियोगिता में सील्ड प्राप्त कर कॉलेज का कर विद्यालय का नाम रोशन किया तीन दिवसीय 14,15 ,16 अक्टूबर तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता में जूनियर वालिका वर्ग में कुमारी पूनम राठौर ने गोला फेंक में द्वितीय, सपना
ने डिसकस में द्वितीय, करिश्मा ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय ,शिवानी ने ऊंची कूद में द्वितीय, कुमकुम ने
600 मीटर दौड़ में द्वितीय और कुमारी पूजा ने बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पाकर आगे रही के
बालक जूनियर वर्ग में ब्रज किशोर।100 मीटर दौड़ में प्रथम ,और रिले दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे। सचिन
लॉन्ग जम्प में प्रथम ओर 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे ।सचिन ऊँची कूद में द्वितीय,विनय कुमार गोला फेंक में द्वितीय, अकिंत 600 मीटर दौड़ में द्वितीय, सौरभ ऊँची कूद में द्वितीय अभिषेक रेस में द्वितीय और सचिन बघेल डिसकस रेस में प्रथम और शिवजीत 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान लाकर विजयी रहे।सभी जे एन इंटर के बच्चों ने स्कूल का
नाम रोशन करने पर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार त्यागी ओर प्रिंसिपल ललित त्यागी सहित स्कूल के स्टाप सहित ग्राम प्रधान ऋषि राम नगरिया। जगन्नाथ गोपाल पुरानगपुरा के वीरबल रामपुर के दिनेश भदौरिया सहित सभी ने जीत की खुशी पर दी बधाई।