छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में शिवपाल सिंह महाविद्यालय बना अन्तर विश्वविद्यालय महिला टीम की विजेता
संजय कुमार चीफ व्यूरो इटावा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पहला मैच शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा व रायबरेली महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमें शिवपाल सिंह महाविद्यालय ने रायबरेली महाविद्यालय की टीम को 51-23 के बड़े अंतर से हराया। दूसरा मैच
शिवपाल सिंह महाविद्यालय और जुहारी देवी महाविद्यालय कानपुर के बीच हुआ जिसमें शिवपाल सिंह महाविद्यालय ने जुहारी देवी महाविद्यालय को काफी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महाविद्यालय प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने कबड्डी टीम एवं क्रीड़ा प्रभारी को बधाई दी।
जुहारी देवी महाविद्यालय कानपुर को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच महिला महाविद्यालय किदवईनगर कानपुर को हराकर शिवपाल सिंह महाविद्यालय बना अन्तर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी विजेता l