चोरी की स्कूटी व मोबाइल फोन के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता रवि शंकर राव : चोरी की स्कूटी व मोबाइल फोन के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 राम अधार यादव मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के लोनी नदी पुल खरगपुर के पास से मु0अ0सं0 219/18 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की स्कूटी के साथ एक शातिर अभियुक्त सहजाद पुत्र इरसाद नि0 दारापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी के अलावा 07 अदद मोबाइल भी बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्कूटी करीब 18-20 माह पहले लीलापुर ढ़ाबे से चोरी की थी, जिसमें स्कूटी की डिग्गी में एक पर्स, गाड़ी के कागजात व 8,000/- नकद मिले थे, पर्स व कागजात को इसी लोनी नदी में फेंक दिये थे और स्कूटी की नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं, स्कूटी पर अंकित नं0 यूपी 70 ई ई 2620 को मोबाइल ऐप पर चेक किया गया तो यह नं0 पावर ट्रक टैक्टर का पाया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 20/20 धारा 41, 411 भादवि का अभियोग किया गया है।