चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तमंचा व देशी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता गुलाब चंद गौतमम: जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 21.01.2020 थाना मानधाता चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तमंचा व देशी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 21.01.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना मानधाता पुलिस को चोरी की एक मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद देशी बम के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
01. मो0 रमजान पुत्र मो0 सलीम नि0 सहेरुआ थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
02. मो0 नावेद पुत्र तौहीद नि0 चांदपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
फरार अभियुक्त का विवरण :
01. सोहेल पुत्र कयूम नि0 सोवैया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः
01. एक अदद चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर रंग काला-नीला जिस पर नं0 यूपी 70 एवाई 2432 अंकित।
02. एक अदद तमंचा 12 बोर।
03. एक अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर।
04. चार अदद देशी बम।
गिरफ्तारी का स्थान : दि0 20.01.2020 शनिदेव मंदिर मोड़, विश्वनाथगंज थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.01.2020 को थाना मानधाता के उ0नि0 श्री सुनील कुमार मिश्रा व उ0नि0 इन्द्रेश कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र मानधाता के शनिदेव मंदिर मोड़ के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद देशी बम के साथ 02 शातिर चोर/लूटेरों मो0 रमजान व मो0 नावेद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अभियुक्त सोहेल पुत्र कयूम फरार हो गया।
पूछतांछ का विवरण :
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि इस मोटर साइकिल को हमलोगों ने प्रतापगढ़ के शहर क्षेत्र से चोरी की थी। इसका नम्बर हमने बदल दिया है, जिससे कि गाड़ी से लूट करते समय हम पकड़े न जायं। हम तीनों ने मिलकर कुछ लोगों की रैकी भी की थी और जिनकी रैकी की थी उन्हें लूटने की योजना भी बनायी थी। आज हम तीनों लोग मिलकर विश्वनाथगंज में स्थित दूध डेरी मालिक रामशिरोमणि यादव को लूटने के उद्देश्य से जा रहे थे। हमलोगों ने जानकारी प्राप्त की थी कि इस डेरी मालिक के पास सायं तक काफी पैसा इकट्ठा हो जाता है। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलोगों का प्लान एक व्यक्ति जो बुलेट से मऊआइमा के तरफ से विश्वनाथगंज आता-जाता है जिसका नाम/पता हमें नहीं पता है, से हम उसकी बुलेट लूटने वाले थे। एक व्यक्ति दिनेश सिंह जो चांदपुर भगवतगंज की तरफ से आते-जाते हैं जो व्याज पर पैसा बांटते हैं और मोटी रकम अपने पास रखते हैं, से भी लूट करने वाले थे। इन्हें हम तमंचा दिखाकर लूट करते यदि इसके बाद यह कोइ आना-कानी करते तो हम इन्हें गोली मारकर लूट लेने की योजना बनाये थे। हमारे पास से जो तमंचा/कारतूस/बम बरामद हुआ है, हम उसका प्रयोग इन्हीं लूटों में करने वाले थे।
पंजीकृत अभियोग :
01. मु0अ0सं0 20/20 धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468 बनाम उपरोक्त सभी।
02. मु0अ0सं0 21/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम उपरोक्त मो0 रमजान उपरोक्त।
03. मु0अ0सं0 22/20 धारा 4/5 विष्फोटक अधिनियम बनाम नावेद उपरोक्त।
पुलिस टीम : उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा व उ0नि0 इन्द्रेश कुमार मय हमराह थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के द्वारा जनपद में अपराधियों पर लगाम लगाने का जो प्रयास चल रहा है उससे अपराधियों के होश उड़ गए हैं और सामान जन जीवन में कानून व्यवस्था को लेकर संतोषजनक प्रयास कहा जा सकता है।