Breaking Newsदेशमध्यप्रदेश
ग्वालियर में वायु सेना का मिग-21 विमान हुआ क्रैश, पायलटों ने कूदकर बचाई जान
संवाददाता रनवीर सिंह : ग्वालियर गोहद के पास चौधरी का पुरा में वायु सेना का मिग-21 विमान हुआ क्रैश। खेतों के बीच कीचड़ में
गिरा विमान। दोनों पायलटों ने कूदकर बचाई जान।
मौके के लिए सेना के आला अधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना। भिंड प्रशासन भी मौके पर पहुंचा वायु सेना ने
दिए जांच के आदेश। ग्वालियर एयरवेज रूटीन एक्सरसाइज के लिए उड़ान मिग 21 ने भरी थी। जैसे
ही विमान लैंडिंग होने वाला था, उसी समय विमान में तकनीकी खराबी आई और विमान क्रैश हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित।