गोरखपुर की जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा -कांग्रेस को जमकर कोसा…
भाजपाई और कांग्रेसी फैला रहे है अफवाहे: अखिलेश
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रामभुआल निषाद के समर्थन में चिलुआताल और सहजनवां में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। भीषण गर्मी में भी हजारों लोगों की उपस्थिति पर आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, महिलाओ और युवाओं के उत्साह से विश्वास हो रहा है कि गठबन्धन प्रत्याशी को भारी जीत मिलेेगी। अखिलेश ने उम्मीद जताते हुए कहा कि गठबन्धन न होते हुए भी गोरखपुर के मतदाताओं ने पिछले उपचुनावों में भाजपा को हराकर जो संदेश दिया था उसे फिर दोहराएंगे। अखिलेश यादव ने कल प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री के इस बयान पर कि समाजवादी पार्टी कहीं-कही दूसरे दलों की मदद कर रही है, का कड़ाई से खंडन करते हुए कहा कि भाजपाई और कांग्रेसी भी ऐसी अफवाहें फैला रहे हौ। उन्होने कहा कि सपा-बसपा का गठबन्धन मजबूत है। हम एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं। उन्होने जनता से कहा कि वह झूठे प्रचार और अफवाहों पर ध्यान न दे।