संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के गोपाल पुरागांव निवासी मनीषा कुशवाह ने 26 सितम्बर को तमिलनाडु में सम्पन्न नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाह के गोपाल पुरागांव की मनीषा कुशबाह ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत कर
क्षेत्र और गांव का नाम रोशन किया इससे पहले मनीषा कुशवाह ने स्टेट एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीत कर अपने नाम किया गरीब किसान मुरारीलाल कुशवाह के घर जन्मी बेटी मनीषा कुशबाह ने पिछले वर्ष स्टेट एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ में सवर्ण पदक 400 मीटर दौड़ में रजक पदक जीता था ,जबकि इस वर्ष उसने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था । मनीषा कुशवाह एकलव्य स्पोर्ट् स्टेडियम आगरा में अपने कोच अल्पेश गुर्जर के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। मनीषा कुशवाह को खेल विभाग उत्तरप्रदेश दुआरा 25000 हजार रुपये का चेक दिया गया है।बाह के भदावर पीजी कॉलेज में बी ए करने के बाद उन्होंने खेल स्पोर्ट में चयन होगया।कॉलेज के प्रचार्य डाक्टर सुकेश कुमार यादव और डाक्टर महेंद्र सिंह ,डाक्टर निर्भय सिंह, डाक्टर शम्स आलम, डॉक्टर सुमनलता पाल, डाक्टर सतीश कुमार यादव डॉक्टर दिग्विजय नाथ यादव सहित कॉलेज के सभी स्टाप और गोपाल पुरागांव के लोगों ने क्षेत्र और गाँव और भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज आगरा का नाम रोशन करने पर बहुत बहुत बधाई दी है ।