खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खोए के बाजार में की छापेमारी कर लिए शुद्धता के सैंपल

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : आज सुबह 9:00 बजे बालूगंज आगरा खोया मंडी में खाद सुरक्षा अधिकारी राम शिष्य मौर्य ने छापेमारी कार्रवाई की , जिसमें खोए के 5 नमूने लिए गए। नमूने लेने वाले में मुख्य रूप से उपस्थित कर्मचारियों में बसंत गुप्ता ,आरपी सिंह गंगवार , सुधीर सिंह, गुंजन शर्मा मौके पर खोए का सैंपल लिया । खोए के डलियों से भरी
एक बोलेरो गाड़ी खाद सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों को देख भाग निकली । अब देखना होगा खाद्य विभाग के अधिकारी सैंपल के लिए गए नमूने यत शुद्धता के पैमाने पर खरे नहीं उतरते हैं ,तो खाद सुरक्षा विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है और दीपावली त्यौहार के खोया मंडी बालूगंज आगरा में अवैध तरीके से गोवा बनाने के काम खाद्य सुरक्षा
विभाग अपने नकेल कस पाता है कि नहीं । राम शिष्य मौर्य मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नकली खोए के चंपल के विषय मेंने कुछ भी कहने से इनकार किया।