ए.के. इंटर कॉलेज शिकोहाबाद फिरोजाबाद में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन

संजय कुमार ब्यूरो चीफ इटावा: ए. के. इंटर कॉलेज शिकोहाबाद फिरोजाबाद में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
कालेज के प्रधानाचार्य श्री दिनेश यादव जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री सत्य प्रकाश शर्मा जी ने महात्मा
गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कॉलेज के समस्त अध्यापकों
एवं छात्रों ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।
कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दिनेश यादव जी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी जी के विचारों पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और स्वच्छता की ओर
सभी छात्रों को विशेष आग्रह कर कहा की स्वच्छता ही आपके स्वास्थ्य का परिचायक है। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सत्य प्रकाश शर्मा जी ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए
जिससे आत्म शक्ति एवं आत्मबल मिलता है। सच्चाई का मार्ग एक अमूल्य मार्ग होता है जो हर व्यक्ति इस मार्ग पर नहीं चल सकता है परंतु हमें अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हुए सत्य का मार्ग ही चुनना चाहिए जिससे अपने समाज एवं देश का कल्याण हो सके। इतिहास प्रवक्ता श्री सुरेश चंद जी ने अपने विचारों के माध्यम से सभी छात्रों को प्रेरित किया कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही
नव लोकतंत्र का निर्माण संभव है इसलिए आप सभी इसी मार्ग को चुने और सत्य के साथ चलें। उन्होंने कहा की हमेशा व्यक्ति को मानवता को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ईमानदारी के साथ करना चाहिए जिससे सामने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इससे अपने जीवन में आत्म सुख की प्राप्ति होती है। हिंदी प्रवक्ता श्री राकेश कुमार जी ने अपने विचारों से बच्चों को बताया कि पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इसलिए आप सभी पॉलीथिन का प्रयोग न करें और दूसरों को भी यही शिक्षा दें कि पॉलीथिन का प्रयोग करना हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय यादव जी ने किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य श्री दिनेश यादव जी ,कॉलेज प्रधानाचार्य श्री सत्य प्रकाश शर्मा जी ,श्री रामकेश यादव जी ,श्री सुरेश चंद जी,श्री राकेश कुमार ,श्री सुजान सिंह ,श्री राकेश कुमार ,राजू कुशवाहा,श्री अरुण कुमार, श्री धर्मेंद्र चौहान एवं समस्त स्टाफ हुआ छात्र उपस्थित रहे।