केजरीवाल का प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 गारंटी घोषणा पत्र : दिल्ली की चुनावी राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज
संवाददाता अरविंद सागर : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से 10 गारंटी कार्ड सभी दिल्ली वासियों के सामने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से प्रस्तुत किया । गारंटी कार्ड के साथ अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल का स्लोगन भी प्रस्तुत किया गया।
1. जगमगाती दिल्ली : सबको 24 घंटे लगातार बिजली 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना रहेगी जारी।
तारों के जंजाल का अंत ,हर घर तक अंडरग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली।
2. घर-घर तक नल का जल : हर घर मुफ्त 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा।
हर परिवार को 24000 लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी रहेगी
3. देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था: दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था।
4. सस्ता सुलभ और बेहतरीन इलाज: दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित सुविधा
5. सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था: 11,000 से अधिक बसें और 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन ।
महिलाओं के साथ साथ छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा ।
6. प्रदूषण मुक्त दिल्ली : बाय प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य।
दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी क्रीम दिल्ली।
स्वच्छ और अविरल होगी यमुना की धारा।
7.स्वच्छ और जगमगाते दिल्ली : दिल्ली के कूड़े और कचरे के ढेरों से मुक्त दिला कर साफ और सुंदर बनाएंगे।
8. महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली: सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट और बस मार्शल के साथ साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती।
9. मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनी : सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड पीने का पानी सीवर मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी सुविधा ।
10. जहां झुग्गी वही मकान : दिल्ली के झुग्गीवासियों को सम्मान पूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान ।
केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 10 का जारी होने के बाद अन्य राजनीतिक दलों की राजनीतिक हलचल का दायरा बढ़ने लगा है। केजरीवाल के द्वारा जारी 10 गारंटी घोषणा पत्र आने वाले चुनाव में किस तरह कारगर साबित होंगे , यह सभी राजनीतिक डालो के लिए चुनौती है।