कुन्डा कोतवाल देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया नकली नोटों का किया भंडाफोड

दीपावली विशेष
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : कुण्डा प्रतापगढ़ जिले के कुन्डा कोतवाल देवेंद्र प्रताप सिंह हमेशा रहते है बड़ी खबर के चर्चा में इस बार नकली नोटों का किया भंडाफोड ।
भाजपा सरकार में आखिर किसके शह पर पूरे जिले में बड़े पैमाने पर हो रही है खपत नकली नोटों की बड़ी खेप कुन्डा कोतवाल के नेतृत्व में पकड़ी गई है 65,300 रुपये की नोट ।
दिनांक 27.10.2019 थाना कोतवाली-कुण्डा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक नफर अभियुक्त के कब्जे से 381 अदद प्रतिरूपित जाली नोट 100-100 के 136 अदद प्रतिरूपित जाली नोट 200-200 के कुल बरामद शुदा नोट रु0 65300 मूल्य, दिनांक 26/10/19 को मैं SSI सुरेश चौहान मय हमराह एस आई राजेश कुमार का0 राजकुमार मौर्या व का0 अफजाल अहमद मय जीप सरकारी UP72G0239 चालक के थाना हाजा से वास्ते शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, देखभाल क्षेत्र व त्यौहार ड्यूटी में मामूर होकर कस्बा कुण्डा चौराहा पर मौजूद था तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि जरिए मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति काले रंग की मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो0 सं0 UP72AE4149 से बाबूगंज से कुण्डा की तरफ जाली नोट लेकर आ रहा है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है ।मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर विश्वास किया कि किसी के पास अपराध से सम्बंधित कोई वस्तु नहीं है। मुखबिर को साथ लेकर बताये हुए स्थान की ओर चल दिये जैसे ही हम लोग कबरिया गंज नहर से लगभग 150 मीटर पहले मो0सा0 से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया । मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही वह व्यक्ति है तथा गाड़ी जीप रुकवाकर मुखबिर उतर गया हम पुलिस वालों को देखकर वह व्यक्ति पुनः मो0सा0 मोड़कर बाबूगंज की तरफ भागने लगा तो हम पुलिस वालों ने एक बारगी दबिस देकर आवश्यक बल प्रयोग कर कबरिया गंज नहर पुलिया से आगे बाबूगंज गंज की तरफ लगभग 30 मीटर पर पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रोशन लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद विश्वकर्मा निवासी प्रेमराज का पुरवा सहजनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष बताया। तथा जामा तलाशी ली गयी तो पीठ पर लदे काले बैग के अन्दर से सीरिज 7BW126947 के 96, सीरीज 7BW126947 के 96, सीरिज 6BA238063 के 96 तथा 9EN सीरीज 257275 के 93 नोट कुल 100-100 के 381 जाली नोट बरामद हुए इसी क्रममें सीरीज 7DT891491 के 33 नोट सीरीज 7DT891492 के 33 नोट सीरीज 7DT891493 के 33 नोटसीरीज* 7DT891494 के 37 नोट 200-200 के कुल 136 जाली नोट बरामद हुए
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
1 .अभियुक्त रोशन लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद विश्वकर्मा निवासी प्रेमराज का पुरवा सहजनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगीः
1. सीरिज 7BW126947 के 96, सीरीज 7BW126947 के 96, सीरिज 6BA238063 के 96 तथा 9EN सीरीज 257275 के 93 नोट कुल 100-100 के 381 जाली नोट
2. सीरीज 7DT891491 के 33 नोट सीरीज 7DT891492 के 33 नोट सीरीज7DT891493 के 33 नोटसीरीज 7DT891494 के 37 नोट 200-200 के कुल 136 जाली नोट।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः
दिनांक 26.10.2019 समय 23.50 बजे रात्रि । कस्बा कुण्डा काबरिया गंज से आगे नहर पुलिया के पास ,थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ ।
पंजीकृत अभियोगः
1. मु0अ0सं0 367/19 धारा 489B,489C भा0द0वि0 ।
पुलिस टीम :
1.वरि0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान
2. उ0नि0 राजेश कुमार
3. का0 राजकुमार मौर्य
4. का0 अफजाल अहमद. *रिपोर्ट्न्द्र्र