संवाददाता गुलाब चंद गौतम : कुंडा प्रतापगढ़ में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का देहांत होने पर जिला के सारे वकील समुदाय आज शोक सभा का आयोजन किया गया।
सिविल बार कुंडा के अधिवक्ताओं ने शोक सभा करके दो मिनट का मौन धारण करके वरिष्ठ वकील रहे राम जेठमलानी के निधन पर श्रधांजलि अर्पित किया सभी अधिवक्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे । शोक सभा मे अधिवक्ता के. के.तिवारी , हरसूशरण मिश्रा ,अखिलेश शुक्ल ,रमाकांत शुक्ल ,वैभव पांडेय , शकील अहमद ,घनश्याम शुक्ल ,दिनेशमणि तिवारी ,शम्भूनाथ दुबे ,सोनू ,अभिषेक ,सुधाकर तिवारी , सन्तोष पांडेय ,जनार्दन शुक्ल , अशोक शुक्ल ,अनिल शुक्ल , नईम अहमद ,मयंक कक्कड़ ,पंकज उपाध्याय, राममूर्ति तिवारी ,धर्मेन्द्र मौर्य , सन्तोष तिवारी समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे ।