Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीदेशप्रतापगढ़
कुण्डा प्रतापगढ़ पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से कलमकारों में आक्रोश
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम। प्रतापगढ़ पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से कुंडा के कलमकारों में आक्रोश। कुंडा तहसील इकाई के पत्रकारों ने पत्रकारों दर्ज मुकदमें को वापस लेने के लिए एस डी एम को सौंपा ज्ञापन। तहसील सभागार में राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। पत्रकारों का आरोप कि अपने काले कारनामों और विभाग के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विपणन विभाग ने दर्ज कराया है पत्रकारों पर मुकदमा।
कलमकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर नही होगा बर्दाश्त। किसी अन्य विभाग के राजपत्रित अधिकारी से कराई जाए मामलें की जांच।
इस दौरान मुन्ना मिश्र, शिव राम गिरी, आनंद शुक्ल, लोकेश त्रिपाठी, संदीप मिश्र, रूपेंद्र शुक्ल, बसंत श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, संजय शुक्ल, विनोद सहित तहसील के कई सारे मीडियाकर्मी रहें मौजूद।