कुण्डा प्रतापगढ़ चोरी की मोटर साइकिल व विद्युत मोटर के साथ 02 शातिर अभियुक्त बरामद
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : कुण्डा प्रतापगढ़ चोरी की मोटर साइकिल व विद्युत मोटर के साथ 02 शातिर अभियुक्त बरामद ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20.01.2020 को जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 जगत नरायण यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र महेशगंज के राय असकरनपुर के पास से मु0अ0सं0 16/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त अशोक कुमार यादव व राजेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद टुल्लू मोटर पम्प, 01 अदद मोटर विद्युत पम्प व 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0 यूपी 70 एक्स 5973 बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
01. अशोक कुमार यादव पुत्र रामेश्वर यादव नि0 अठैसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. राजेश कुमार मिश्रा पुत्र केशव प्रसाद मिश्रा नि0 अठैसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी :
01. 02 अदद टुल्लू मोटर पम्प।
02. 01 अदद मोटर विद्युत पम्प।
03. 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0 यूपी 70 एक्स 5973।
पुलिस टीम :
उ0नि0 जगत नरायण यादव, उ0नि0 बैकुण्ठनाथ यादव, आरक्षी रवीन्द्र कुमार मौर्या, आरक्षी अंकुश यादव थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।