कुण्डा प्रतापगढ़ के विधायक रघुराज प्रतापगढ़ सिंह राजा भैया के पिता पर लिखा गया मुकदमा
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम : कुण्डा प्रतापगढ़ के विधायक रघुराज प्रतापगढ़ सिंह राजा भैया
के पिता पर लिखा गया मुकदमा । राजनीतिक गतिविधियों से परहेज करने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले पर्यावरण पोषक “बड़े महाराज” श्री उदय प्रताप सिंह जी के खिलाफ उम्र के इस पड़ाव पर दर्ज मुकदमा भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर करता है ।प्रशासन एक तरफ उन्हें नजरबंद करता है तो दूसरी और मुकदमा दर्ज कर अपनी नाकामी छुपाता है ।
प्रशासन में यदि हिम्मत है तो श्री “बड़े महाराज” जी को गिरफ्तार करने का साहस दिखाएं , श्री “बड़े महाराज” जी को गिरफ्तार करने से पहले प्रशासन को मुझे (कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी) (सदस्य विधान परिषद् एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) को गिरफ्तार करना होगा ।मोहर्रम का पर्व मनाया जाए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है , संविधान में सभी धर्मों को धार्मिक आजादी मिली हुई है पिछली सपा के सरकार में मोहर्रम और भंडारा दोनों शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था,
गत वर्षों से श्री “बड़े महाराज” जी को नजरबंद किया जाने लगा और इस बार तो हद हो गई कि नजरबंदी के बाद मुकदमा दर्ज किया गया ।प्रदेश सरकार श्री “बड़े महाराज” जी पर मुकदमा तत्काल वापस लेना चाहिए । प्रशासन के इस तानाशाही रवैए से समाज के हर वर्ग में आक्रोश है ,
सरकार एक तरफ तो भाजपाइयों के गंभीर मामलों में मुकदमा वापस दे रही है तो दूसरी ओर श्री “बड़े महाराज” जी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसका समाज में हर वर्ग निंदा कर रहा है प्रदेश सरकार को मुकदमा वापस लेना चाहिए , जिससे समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे ।कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी सदस्य विधान परिषद् एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़ ने कडी निन्दा की हैं ।गौतम प्रतााा