कुंडा प्रतापगढ़ प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल में मानक विहीन साधनों से ढुलाई बना मौत का कारण, परिवारी जनों ने किया हाईवे जाम
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : कुंडा प्रतापगढ़ प्राइवेट मांयता प्राप्त स्कूलों में मानक विहीन साधनों से होती है बच्चों की ढुलाई । प्रतापगढ़ बाघराय। और के टी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल से आज दोपहर करीब 3:00 बजे के लगभग छुट्टी होने पर मानक विहीन साधन से अल्फा से छोटे बच्चों को घर छोड़ने के लिए ले जा रहे थे। अप्पे की चालक ने करीब 22 बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रहे थे तभी रास्ते में बाघराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पीछे से आ रही
407 मिनी ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद अफरा-तफरी वा चीख पुकार मच गयी। भीषण हादसे को देखकर राहगीरो वा बाजार वासी मौक पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य किया। राहत बचाव कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल बच्चो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय ले जाया
गया। जहा पर गंभीर रूप से घायल करीब आधा दर्जन बच्चों को प्रयागराज के एस आर एन भेजा गया। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे अंश मिस्रा उम्र
12 वर्ष पुत्र संतोष की मौत रास्ते में हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और बाघराय बाजार मे भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया।
मृतक बच्चों के परिजनों के साथ भारी संख्या में बाजार वासियों ने लालगंज वाया जेठवारा रोड को जाम कर दिया और आर के टी कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ मानक बिहीन वाहन चलाने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर बाघराय थाने के आसपास सीमावर्ती थानो की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद वर्मा मौके पर मौजूद रहे और परिजनों को ढांढश देने के साथ आरोपियो की खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।