कुंडा : पंचायतीराज प्रमुख सचिव करेंगे घपले की जांच
संवाददाता रवि राव प्रतापगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत चार ब्लाकों में हुए करोड़ों के शौचालय घपले की जांच करने सोमवार को स्वयं प्रमुख सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार झा आ रहे हैं। लाभार्थियों के घर-घर जाकर हकीकत जाने के साथ ही वह अभिलेखों को भी साथ लेकर जाएंगे। विभाग के मुखिया के आने की जानकारी होने पर डीपीआरओ कार्यालय में हडकंप मच गया है। कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके अभिलेख दुरस्त करने में लगे हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालयों का निर्माण कराए बगैर ही धनराशि का बंदरबांट करने वाले प्रधानों और बीडीओ पर कार्रवाई तय हो गई है। जिले के कुंडा, कालाकांकर, बाबागंज और बिहार ब्लाक में व्यापक पैमाने पर हुए खेल का खुलासा करने में अधिकारी भी कतरा रहे थे। पूर्व में तैनात रहे डीपीआरओ ने अफसरों को भ्रामक जानकारी देकर गुमराह किया था। नए डीपीआरओ के कार्यभार ग्रहण करने के बाद हकीकत बताने पर प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने स्वयं गांव-गांव पहुंच कर जांच करने का फैसला किया है।