Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
किसान के घर हुई चोरी
संवाददाता सुशील चंद्र : किसान के घर से हुई । कस्बा बाह आगरा के गॉंव बड़बाया सिधावली से बीती शाम किसान लेखराज के घर से चोर एक बकरी और एक बकरा को चुरा ले गए जिनकी कीमत किसान ने 20000 के लगभग बताई है।
चोरी की घटना उस समय हुए जब परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे।किसान ने अपने बकरी और बकरा को खोजने की गुहार पुलिस से लगाई है।